
मुम्बई ( ९ फरवरी २०१७ ) - मधुर आवाज और सुन्दर गीत के बोल मनो किसी कविता में रस भर रहे हो कुछ ऐसा ही है प्रांजलि सिन्हा का नया एल्बम "मेरे सपने" एल्बम के गाने प्रांजलि सिन्हा ने गुरु जीतू शंकर की सहायता से बनाया गया है | गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड २०१६ में यंगेस्ट म्यूजिक कंपोजर के रूप में अपने नाम को दर्ज करने के पीछे प्रांजलि सिन्हा अपने पेरेंट्स श्री मुकेश कुमार सिन्हा और शीमती सुरभि को अपनी प्रेरणा मानती है।
तबला वादक जीतू शंकर कहते है " संगीत हमारी जीवनशैली का अहम् हिस्सा है जिस प्रकार हम रहते है, हमारे विचार, हमारी ख़ुशी और ग़म, हम नाचते है जीवन की निरंतर चलने वाली प्रक्रिया में संगीत बसता है । प्रांजलि सिन्हा की कला का जज़्बा और उनके साथ काम करके मैं गर्व महसूस करते हु" और कहते है "मुझे प्रांजलि पर बहुत गर्व है जब भी उनका गायन सुनता हूँ मंत्र मुग्ध हो जाता हूँ जितने भी बच्चों को सुना है अभी तक की बेस्ट चाइल्ड सिंगर प्रांजलि है ।"
जस मोशन पिक्चर जल्द ही फिल्मो का प्रोडक्शन शुरू किया जा रहा है जून में इस बेनर की पहली फिल्म जिसके निर्माता सुजॉय मुखर्जी है। एवं दूसरी फिल्म सचिन मोहिते के द्वारा निर्देशित में रिलीज़ होगी । जस मोशन पिक्चर्स अपने बेनर के द्वारा यंग टैलेंट को आगे बढ़ाएंगे। जीतू शंकर दावा करते है कि बड़े कलाकारों के साथ अच्छा सन्देश इस प्रोजेक्ट का अचूक हिस्सा होगा।
सुमित टप्पू , बीबा सिंह, शैलेंद्र भारती, दीपक पंडित, समीर सेन, दिलीप सेन, शिबानी कश्यप, अशोक खोसला, शिबानी कश्यप, राम शंकर, चिंटू सिंह, अनुराधा पाल, वीरेंद्र व राजू शंकर, सुरिंदर खान , राजकुमार रिजवी, डीजे शेज़वुड, श्वेता खंडूरी और प्रशांत वीरेंद्र शर्मा आदि लांच की उपस्थिति देखी गयी।